________________
[ ४८६
दिगम्बर जैन साधु मुनि श्री विजयसागरजी महाराज
जन्म स्थान-ईडर, गुजरात (सावरकांठा ) श्रावक अवस्था का नाम-देवचंद गांधी पिता का नाम-श्री नाथालाल जैन माता का नाम-लक्ष्मीबाई जैन क्षुल्लक दीक्षा कब ली-कार्तिक सुदी ७ सं० २०३२ को श्री १०८ मुनि सुमतिसागरजी महाराज से । मुनि दीक्षा कव ली-भादो सुदो ३ सं० २०३२ में ली-मुनि सुमतिसागरजी महाराज से ।
मुनि श्री आदिसागरजी महाराज
. . . . . पद-मुनि पद
जन्म स्थान-राजा खेड़ा ( राजस्थान ) श्रावक अवस्था का नाम--श्री रोशनलाल जैन . पिता का नाम-श्री मवासी लाल जैन माता का नाम-गुलाव देवी जैन क्षुल्लक दीक्षा कब ली-जेष्ठ सुदी ५ किनसेली में मुनि सुमतिसागरजी महाराज से। ऐलक दीक्षा कव ली-सं० २०३१ अगहन सुदी २ किनसेली
में श्री मुनि सुमतितागरजी महाराज से । है मुनि दीक्षा कब ली-देह गांव सं० २०३० में ली।