________________
४८४ ]
दिगम्बर जैन साधु
मुनि श्री कुन्थसागरजी महाराज द्वारा
दीक्षित शिष्य
प्रायिका शांतिमतीजी क्षुल्लिका सुशीलमतीजी
MAHAMANANAMANANAMANNAMANANE
आर्यिका शान्तिमती माताजी
आपका जन्म स्थान लखुमा M.P. में है। आपके पिता का नाम नाथूरामजी तथा मां का नाम श्री फूलावाई था । हिन्दी का साधारण ज्ञान था दीक्षा से पूर्व का नाम कलावती था। आपने मुरेना में सुमतिसागरजी से क्षुल्लिका दीक्षा एवं पोरसा में मुनि कुन्थसागरजी से आर्यिका दीक्षा ले ली।
क्षुल्लिका श्री सुशीलमतीजी आपका जन्म स्थान क्षत्रीग्राम है तथा माता हलकी बाई की कुक्षी से जन्म लिया था। आपके पिता का नाम सुन्दरलालजी था। आपका दीक्षा से पूर्व अवस्था का नाम रतनमाला था। स्कूल में ५ वीं कक्षा तक ही शिक्षा रही । दिल्ली में मुनि कुन्थसागरजी से क्षुल्लिका दीक्षा ली।