________________
[ ४१६
दिगम्बर जैन साधु क्षुल्लिका कीर्तिमती माताजी
तरण तारण पूज्यपाद परम तपोधन प्रा० क० चन्द्रसागरजी महाराज से आपकी दीक्षा वीर नि० सं० २४६४ में जयपुर नगर में दि० जन पाटोदी के मन्दिर के विशाल सभागार में हुई थी। आपका पूर्व नाम ७० गुलाबबाई था आप जयपुर की ही थी तथा पाटोदी गोत्र खण्डेलवाल जाति में जन्म लिया था । आपने अपने जीवन काल में १-१ माह के उपवास भी किये हैं । दीक्षा लेने से पूर्व सारी सम्पत्ति धार्मिक कार्यों में लगा दी थी।
SARA.