________________
दिगम्बर जैन साधु
क्षुल्लिका कमलश्री माताजी
आपका जन्म ग्राम वसगडे जि० कोल्हापुर ( महाराष्ट्र ) में १९१५ अक्षय तृतीया को श्रेष्ठी श्री तोताबासौदे एवं माता पद्मावती के यहाँ हुन । रोहतक में आचार्य देशभूषणजी से १६५५ में सोमवार माघ सुदी पंचमी को दीक्षा ली। आप शान्त स्वभावी एवं गुरु भक्ति से परिपूर्ण हैं । धर्म प्रचार भी कर रही हैं। साथ ही साथ श्रात्म कल्यारण भी कर रही हैं।
क्षुल्लिका जयश्री माताजी
[ ३३७
आपका जन्म स्थान अक्कलकोट जि० सोलापुर (महाराष्ट्र ) है | आचार्य देशभूषणजी से ई० सन् १९५९ जेष्ठ सुदी दसमी को श्रवण बेलगोला में आपने दीक्षा ली और आप अभी प्राचार्य संघ में रह रही हैं ।
+