________________
३२४ ]
DPPR
दिगम्बर जैन साधु क्षुल्लक श्री चन्द्रभूषणजी महाराज
आपके पिता का नाम वीरगौड़ा पाटिल था। सदलगा तालुका चिकोड़ा जि० बेलगांव में १९३१ को आपका जन्म हुवा था । आपने मराठी में शिक्षा पाई, आपका गृहस्थ अवस्था का नाम जिनगौड़ा था। आप आचार्य श्री देशभूषणजी महाराज से क्षुल्लक दीक्षा लेकर आत्म कल्याण कर रहे हैं । आप निरन्तर स्वाध्याय में रुचि रखते हुए धार्मिक ग्रन्थों का अध्ययन करते रहते हैं।
..254
H
LET
LATES
क्षुल्लक श्री नन्दिषेरणजी
श्री १०५ क्षुल्लक नन्दिषेणजी का पहले का नाम निगप्पा सेठी था। आपका जन्म आज से लगभग पचहत्तर वर्ष पूर्व म्हेसवाड़ी जिला बेलगांव में हुआ। आपके पिता श्री धरमप्पा सेठी थे, जो कृषि फार्म पर कार्य करते थे । आपकी माता का नाम अम्मादेवी था। आप चतुर्थ जाति के भूषण हैं । आप सेठी गोत्रज हैं । आपने धार्मिक अध्ययन स्वयं ही किया। आपके परिवार में तीन भाई और दो बहिने हैं । विवाह भी हुआ। तीन पुत्र और चार पुत्रियां हुई ।
गुरुजनों के धर्मोपदेशों को सुनकर आपने संसार असार समझा । वैशाख शुक्ल पक्ष २०२५ में कोथली ( बेलगांव ) में श्री १०८ आचार्य देशभूषणजी महाराज से क्षुल्लक दीक्षा ले ली । आपको दसभक्ति आदि पाठ कण्ठस्थ हैं आपने कोथली, टिकैतनगर आदि स्थानों पर चातुर्मास किये। आपने घी, गुड़ आदि रसों का त्याग भी किया।