________________
३०६ ]
दिगम्बर जैन साधु
· मुनिश्री क्षमासागरजी महाराज
श्री वीरेन्द्रकुमारजी सिंघई का जन्म सागर में श्रेष्ठी श्री जीवेन्द्रकुमार सिंघई के यहां हुवा था। आप सरल तथा शान्त स्वभावी एक युवा तपस्वी सन्त हैं । आपने एम० टेक० पास करने के बाद मुनि श्री विद्यासागरजी महाराज से क्रमशः क्षुल्लक एवं ऐलक दीक्षा ली दिनांक २०-८-८२ को आपने मुनि दीक्षा ली। आप आत्म कल्याण के मार्ग में निरत हैं । धन्य है ऐसे मानव जीवन को जो भ० महावीर के मार्ग को आज भी आगे बढ़ा
मुनिश्री गुप्तिसागरजी महाराज .
श्री नवीनकुमारजी का जन्म गढाकोटा जि० सागर (M.P.) में हुवा था। हायर सैकण्डरी तक शिक्षा प्राप्त करने के बाद आपने मुनि श्री विद्यासागरजी के निकट पाकर नैनागिरी क्षेत्र पर मुनि दीक्षा ली।
मुनिश्री संयमसागरजी महाराज सतीशकुमारजी का जन्म कटंगी जबलपुर में श्री पन्नालालजी वडकुल के यहां हुआ था। हायर सैकण्डरी तक शिक्षा प्राप्त की । आप युवा अवस्था में ही मुनि दीक्षा लेकर आत्म कल्याण के मार्ग में संलग्न हैं।