________________
२६६ ]
दिगम्बर जैन साधु
मुनिश्री धर्मेन्द्रसागरजी महाराज
आपका जन्म राजस्थान प्रान्त के ग्राम पारसोला में पिता श्री किशनलालजी के यहां हुआ। आपकी माता का नाम श्री घीसीबाई था। आपने मुनि श्रेयांससागरजी महाराज से मुनि दीक्षा फलटण महाराष्ट्र में २२ फरवरी १९७३ को ली। आपने फलटण, श्रीरामपुर, नांदगांव, इन्दौर, मुरेना, अजमेर, ईशरी आदि स्थानों पर चार्तुमास किए तथा धर्म प्रभावना की ।
प्रायिका सुगुरणमती माताजी
आपका जन्म नाम बसन्तीबाई था। आपके पिता . का नाम गुलाबचन्दजी एवं माताजी का नाम असराबाई था । आप खण्डेलवाल जाति में उत्पन्न हुई । जन्म स्थान अकलूज था । आपने मुनि श्रेयांससागरजी से श्रावण सुदी सप्तमी दिनांक १६-८-७२ को दीक्षा ली।
आपने बारामती, फलटण, गजपन्था, नांदगांव, अजमेर, ईशरी, सुजानगढ़ आदि स्थानों में चार्तुमास किया।