________________
[ २७७
दिगम्बर जैन साधु प्रसंग : आर्यिका श्री विशुद्धमती माताजी से केशलोचन समारंभ में। स्थल : बेलगाम ( कर्नाटक )
२. सप्त व्यसन त्याग-
१७-२-१९७६।
३. मुनि दीक्षा लेने की प्रतिज्ञा।
१. आरणी ( मद्रास ) १५-३-१९७६ सोमवार । २. पोदनपुर ( वम्बई ) १५-३-१९७६ रविवार
मुनि श्री निर्मलसागर महाराज के सान्निध्य-विशाल जन समुदाय में । ४. अशुद्ध जल का त्याग-२-१०-१९८० गुरुवार, सुबह
स्थान : हुवली ( कर्नाटक)
मुनि श्री दयासागर महाराजजी से । ५. दीक्षा लेने के लिए श्रीफल का अर्पण २२-१०-१९८० केशलोचन समारम्भ में
स्थान-हुबली। ६. गृह त्याग :-२७-११-१९८० पूज्य श्री दयासागर महाराजजी के संघ में विहार । ७. ऐलक दीक्षा-२१-१२-१९८० रविवार सुबह ।
श्री दयासागर महाराजजी से । स्थल : दावणगेरी ( कर्नाटक ) । ८. मुनि दीक्षा-१६-२-१९८१ सोमवार दोपहर ।
प० पू० श्री दयासागर महाराजजी से । स्थल : श्रवण बेलगोला। प्रसंग : भगवान श्री बाहुबली को सहस्राब्धी महामस्तकाभिषेक के संदर्भ में।
४८ मुनिराज तथा कुल १४० पिच्छीधारी त्यागी और हजारों जनता को उपस्थिति में । ६. चातुर्मास
१. १९८१ नीरा ( महाराष्ट्र)