________________
दिगम्बर जैन साधु
प्रायिका गुरणमतीजी
[ २५५
पू० गुणमतीमाताजी का जन्म श्री महावीरजी में हुवा था | आपके पिता का नाम मूलचन्दजी पांड्या था ।
का पूर्व नाम असर्फीबाई था । आपका विवाह भंवरलालजी गंगवाल नीमाज ( राजस्थान ) के यहां हुवा था । आपके जन्म के समय पिता को धन की ( असफियों ) की प्राप्ति हुई थी इसीलिए आपका प्यार का नाम यही रहा । बचपन से धर्म में रुचि थी। पूजन, भजन, कीर्तन में विशेष रुचि रखती थीं । संगीत में अच्छी आस्था रही । आपके २ पुत्र एवं १ पुत्री हैं जो सम्पन्न एवं धार्मिक वृत्ति के हैं ।
आचार्य वीरसागरजी से सातवीं प्रतिमा को धारण किया। महावीरजी में पंचकल्याणक प्रतिष्ठा के पुण्य अवसर पर आपने श्रायिका दीक्षा श्राचार्य धर्मसागरजी से ली ।
दीक्षा के बाद आपने समस्त तीर्थो की पैदल वंदना की । आप सरल एवं प्रखर प्रतिभा की धनी हैं । प्रवचन शैली भी मनोरम है श्रोताओं के ऊपर आपके प्रवचनों की अमिट छाप पड़ती है आपके अन्दर गुरु भक्ति अटूट भरी हुई है । श्रापके द्वारा धर्म की महती प्रभावना होती रहती है । आप चारित्र शुद्धि के १२३४ उपवास भी कर रही हैं जो पूर्ण होने को हैं ।
१