________________
[ २५३
दिगम्बर जैन साधु प्रायिका निर्मलमतीजी
AdS
जन्मस्थान--बैराठ ( जयपुर ) राजस्थान जन्मदिवस-मगसिर वदी १२ सं० १९८० माता का नाम- गोपालीबाई पिता का नाम- श्री महादेव सिंघई जाति
अग्रवाल जैन पूर्वनाम
मनफूलबाई आपका जन्म राजस्थान के एक | सम्पन्न परिवार में हुआ। १३ वर्ष की आयु
में प्रापका विवाह हो गया । परन्तु अशुभ कर्म के उदय से ११ महीने के बाद ही वैधव्य का भार आपके सिर पर आगया । इस अवस्था को देखकर घर वाले अनन्त शोक को प्राप्त हुए । परन्तु आपने इस दारुण कष्ट को सम भावना से सहन किया और परिवार के आग्रह करने पर भी दुबारा विवाह करने से मना कर दिया।
आपमें आचार्य देशभूषणजी महाराज, आचार्य शिवसागरजी महाराज और मुनि अजितसागरजी महाराज के दर्शन एवं उनका धर्मोपदेश सुनकर वैराग्य का भाव जागृत हुआ प्राचार्य धर्मसागरजी महाराज से आर्यिका की दीक्षा अंगीकार की। फिर मासोपवासी श्री सुपार्श्वसागरजी महाराज के संघ में सम्मिलित होकर सम्मेदशिखरजी आदि तीर्थों की वन्दना की । फिर श्री १०८ दयासागरजी महाराज के संघ में सम्मिलित होकर बाहुबलीजी की यात्रा की ।
xxxxxxx
S
SAKER
Xxxx४४