________________
[ २५१
दिगम्बर जैन साधु मा० जयमती माताजी
-
सं० १९६३ में मुजफ्फरनगर (यू० पी० ) में श्री पदमप्रसादजी के यहां जन्म लिया था। आपका पूर्व नाम शान्तिबाई था । आपकी माताजी का नाम मीना देवी था। आपने ११ वीं तक लौकिक शिक्षण प्राप्त किया। सं० २०२६ में जयपुर में आपने आचार्य श्री धर्मसागरजी महाराज से आर्यिका दीक्षा ली।
प्रायिका शिवमती माताजी
.
P.
श्री शीलावाई का जन्म ३८ वर्ष पूर्व श्रवण बेलगोला (कर्नाटक ) में श्री धरणप्पाजी के यहां हुवा था । आपके ३ भाई तथा ६ वहिनें हैं । आप बाल ब्रह्मचारिणी हैं । आपकी शिक्षा कन्नड़ी भाषा में हुई थी। पू.पा.ज्ञानमतीमाताजी के उपदेश से आपने गृहस्थ जीवन का त्याग करके आचार्य श्री धर्मसागरजी महाराज से मार्गशीर्ष बदी दसमी सन् १९७४ को भारतवर्ष की राजधानी दिल्ली में प्रायिका दीक्षा ग्रहण की, आप निरन्तर आत्म साधना में रत हैं। श्राप सरल एवं शान्त प्रकृति की हैं।