________________
[ २२७
दिगम्बर जैन साधु मनिश्री. कीर्तिसागरजी महाराज
..
.
-
-------... ...indiatime
आपका जन्म जयपुर के समीप निवाई में हुवा था । मुनीमी शिक्षा प्राप्त करने के बाद आप सुजानगढ़ आये तथा यहां पर नौकरी करने लगें। आपने आचार्य श्री के प्रवचनों से प्रभावित होकर आचार्य श्री से जैनेश्वरी दीक्षा लेने के भाव प्रगट किए । आचार्य श्री ने भव्यजीव समझ कर सुजानगढ़ में क्षुल्लक दीक्षा प्रदान की । सन् १९७४ में दिल्ली प्राचार्य श्री से मुनि दीक्षा ले ली । केशरियानाथजी सं० २०३६ में आपने समाधिमरण किया । आप सरल तथा ज्ञानी ध्यानी मुनि थे ।
मुनिश्री सुदर्शनसागरजी महाराज
आपका जन्म बारां ( कोटा ) राजस्थान में आज से लगभग ८० वर्ष पूर्व हुवा था। आपने आचार्य श्री धर्मसागरजी महाराज से सुजानगढ़ में मुनि दीक्षा ली । दिल्ली में सन् १९७३ में अचानक बुखार आ जाने से आपका समाधि मरण हो गया।