________________
बौद्ध शिक्षापद
की ओर नही ताकना, बड़े ग्रास नही लेना, ग्रास मुंह तक लाए बिना मँह नही खोलना, अंगुलियों और हथेली मॅह में डालकर भोजन नहीं करना । मुँह में ग्रास के रहते नही वोलना, हाथ झटकाते-झटकाते भोजन नही करना, भात इधर-उधर फैलाकर नही खाना, जीभ इधर-उधर फिराते हुए नही खाना, चपचप आवाज नही करना,सू-स आवाज करते हुए नही खाना, हाथ, ओंठ या थाली नही चाटना, जूठे हाथ से पानी का गिलास नहीं लेना, जूठा पानी रास्ते में नही गिराना।
३७. शौच : विना बीमारी के खड़े-खड़े, घास पर या पानी मे शौच या पेशाव नहीं करना ।