________________
घौद्ध शिक्षा पद
मल-मूत्र त्याग की क्या सुविधा है, यह जान लेना; जाने का, आने का, रहने का तथा सामुदायिक उपासना का समय जान लेना।
८. यजमान के धर्म:
आवासिक (विहार में रहनेवाले) मिनु को आगन्तुक भितु का नीचे मुजब सत्कार करना चाहिए।
(२४) यदि आगन्तुक भिनु अपने से बड़ा हो तो उसके लिए जासन लगाना । पैर धोने का पानी तथा पाटा तैयार रखना सामने जाकर उसके हाथ में से सामान ले लेना। पानी पीना चाहता हो तो पूछना। वन सके तो उसकी चप्पल साफ करने का रुपड़ा धो डालना । आगन्तुक को प्रणाम करना । उसे रहने का स्थान बताना। सोने आदि के नियमो की जानकारी देना । मल-मूत्र त्याग की जगह बताना।
यदि आगन्तुक भिक्षु अपने से छोटा हो तो स्वयं आसनस्थ हकर ही बुगना और अमुक अमुक स्थानोंपर पात्र, वस्त्र आदि रखो और अमुक आसन पर बैठो' आदि सूचनाएँ देना।
१. विदा लेनेवाले के कर्तव्य
विहार से विदा लेकर जाने के पहले नीचे मुजब व्यवस्थ करके जाना चाहिए।