SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 294
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ २१२] भगवान पार्श्वनाथ | ५ मित्र और तृण - कंचन सबमें समभाव रखकर उन्होने अपने सब वस्त्राभूषण उतार डाले | इतनेमें शचीने वहीं पर एक वटवृक्षके तले स्थित चन्द्रकांत शिलाको 'स्वस्तिका' से अलंकृत कर दिया । भगवान पूर्व की ओर मुख करके उसी स्फटिकमणी पाषाण शिलापर बिरान गए और हाथ जोडकर 'नम' सिद्धेभ्यः' कहकर उन्होंने सिन्होंको नमस्कार किया । फिर व ह्याभ्यंतर परिग्रहको तजकर पंचमुष्टिलोंच किया । इस प्रकार दिगम्बर मुद्राको धारण करके वे व्यानशीन होगये । नरनारी और देवसमृह भी भगवानकी अभिचदना करके अपने२ स्थानोको चले गये । उस दिगम्बर मुद्रामें भगवान बड़े ही सुन्दर जंचने लगे । कवि भी यही कहते है:'सोहे भूपन वसन विन, जातरूप जिनदेह | इन्द्र नीलमनिकों किधौ, तेजपुंज मुभ येह || पोह प्रथम एकादशी, प्रथम प्रहर शुभ वार पद्मासन श्री पार्सजिन, लियौ महाव्रत भार ॥ और तीन छत्रपति, प्रभु साहस अविलोय | गज छरि संयम धरच, दुख दावानल-तोय ॥ नव सुरेश जिनकेश सुचि. छीरसमुद्र पहुंचाय। कर श्रुति साथ नियोग सब गयौ मुरंग सुरराय ॥ * गयाँ • भगवान वीरागमयी ध्यान अवस्थामें लीन हो गये । तीन नहीं उसी ध्यानमग्न दशामें स्थित रहे । उन्होंने दिन तक नेला उपवास कर लिया ! मुनियोंक अट्टाईम मृल्गुण और चौरा १०११°२ पारिश्र० १० १०३ ३-८ - १२० ।
SR No.010172
Book TitleBhagavana Parshvanath
Original Sutra AuthorN/A
Author
PublisherZZZ Unknown
Publication Year
Total Pages497
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size18 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy