________________
प्रकाशक
श्रीमहावीर ग्रंथ प्रकाश मंदिर, भानपुरा (होलकर राज्य)
--
ग्राहकों से क्षमा प्रार्थना
हमने “भगवान् महावीर” के भाद्रपद शुक्ल पूर्णिमा तक ग्राहकों के पास पहुँचादेने का वायदा किया था । उसी वायदे के अनुसार पुस्तक चित्रों सहित एकादशी पर ही तैयार हो गई थी पर 'जिल्ददधी कलकत्ते में होने के कारण यह इतने विलम्व से पाठकों के पास पहुँच रही है। इसके लिये हमें दुख है 1
मुद्रक - गणपति कृष्ण गुर्जर, श्रीलक्ष्मीनारायण प्रेस, बनारस सिटी | १३९९ - २४