SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 207
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ अध्यात्म और दर्शन ( श्रमरण) १९७ ५६६ भिक्षा वृत्ति सुखो को लाने वाली है । ५६७ मुनि मौन को ग्रहण करके शरीर मे रहे हुए (आत्मस्थ ) कर्मों को कंपित कर दे | ५६८ जो समस्त प्राणियो के प्रति समभाव रखता है वही श्रमण है । ५६६ श्रमण जीवनोपयोगी आवश्यक्ताओ की इस प्रकार पूर्ति करे कि किसी को कुछ कष्ट न हो । ६०० अकिंचन मुनि, और तो क्या अपने देह पर भी ममत्व नही रखते । ६०१ सोता है, समय पर धर्माराधना कहलाता है | जो श्रमण खा पीकर खूब नही करता है, वह पाप श्रमण ६०२ जो भ्रमण प्राप्त सामग्री को साथियो मे बाटता नही है वह पाप श्रमण कहलाता है | ६०३ जिसका हृदय सदा प्रफुल्लित है जो कभी भी पाप चिन्ता नही करता जो स्वजन परजन तथा मान और अपमान बुद्धि का सन्तुलन रखता है वही श्रमण है ।
SR No.010170
Book TitleBhagavana Mahavira ki Suktiya
Original Sutra AuthorN/A
AuthorRajendramuni
PublisherTarak Guru Jain Granthalay
Publication Year1973
Total Pages355
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size5 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy