SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 167
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ धर्म और नीति ( सदाचार) १५७ ४६३ धर्म शिक्षा सम्पन्न गृहस्थ गृहवास मे भी सदाचारी है । ज्ञानी और सदाचारी आत्माएं मरण काल में भी भयाकान्त नही होते । ४६४ गर्दन काटने वाला शत्रु भी इतनी हानि नही करता जितनी हानि दुराचार मे प्रवृत्त अपना ही स्वयं का आत्मा कर सकता है । ४६५ बन्ध और मोक्ष की चर्चा करने वाले दार्शनिक केवल वाणी के बल पर ही आत्मा को आश्वासन देते हैं । किन्तु आचरण कुछ भी नही करते वे केवल बोलकर ही रह जाते हैं । ४६६ विविध भाषाओ का ज्ञान मनुष्य को दुर्गति से बचा नही सकता तो फिर विद्याओ का अनुशासन कैसे किसी को बचा सकेगा ? ४६७ हे राजन् । तुम जीवन के पूर्वकाल मे रमणीय होकर उत्तर काल मे अरमणीय मत बनना ।
SR No.010170
Book TitleBhagavana Mahavira ki Suktiya
Original Sutra AuthorN/A
AuthorRajendramuni
PublisherTarak Guru Jain Granthalay
Publication Year1973
Total Pages355
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size5 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy