________________
मंगल
साधु साध्वी श्रावक श्राविका रूप तीर्थ की स्थापना करने वाले तीर्थकर को नमस्कार हो। ।
शान्तिनाथ इस लोक में शान्ति करने वाले है।
प्रभु महावीर अभय देने वाले है और अनन्त चक्षु वाले है ।
निर्वाण वादियो मे जात पुत्र महावीर स्वामी पर्व श्रेष्ठ है।
लोक मे सर्वोत्तम श्रमण ज्ञातपुत्र महावीर है ।
ऋषियो मे सर्वश्रेष्ठ महावीर वर्द्धमान है।
अखण्ड चारित्र रूप प्राकार (कोट) वाले मे श्री सघ रूप नगर । तुम्हारा कल्याण हो । मगल हो ।
अरिहन्तो को नमस्कार