________________
बरनार्डशाह
और जैनधर्म
ट्रिब्यून, तारीख ३१-७-४६, पृष्ठ ४, सम्पादकीय लेख के कालम तीसरे मे जार्ज बरनार्ड शाह के विषय मे लिखा है कि बरनार्ड शाह इङ्गलैण्ड के ही नहीं प्रत्युत ससार भर के सुप्रसिद्ध लेखक है । इन की आयु ९० साल की है। सुलझे हुए विचारो के ये विद्वान है। अपने समय के अनुपम उपन्यासकार है । आत्मविश्वासी है । सर्वतोमुखी प्रतिभा के धनी है । इन का सब से बड़ा आर्ट (कला) जनहित की भावना से भरपूर साहित्य का निर्माण है । इसी कारण से भारतीयता के ये अधिक समीप है। अभी-अभी इन्होने यह इच्छा प्रकट की है कि यदि मुझे अगले जन्म मे धर्म चुनना पडे तो मै जैन धर्म को ही पसद करूंगा।
बरनार्ड शाह के अपने शब्द निम्नोक्त है
"-If I v re to select a religion, it would be an eastern one, Jainism-,
अर्थात्-यदि मुझे कोई धर्म चुनना पड़े तो वह पूर्वीय "जैनधर्म" होगा। __जैनधर्म की महानता और लोकप्रियता कितनी अपूर्व है और जैनधर्म विश्व के धर्मों मे कितना ऊचा स्थान रखता है यह बात जॉर्ज बरनार्ड शाह के उक्त शब्दो से अच्छी तरह प्रकट हो जाता है।
-प्राप्ति स्थानआचार्य श्री आत्माराम जैनप्रकाशनालय
जैनस्थानक, लुयिधाना
-