________________
ज्ञानी - अज्ञानी
८६५
वाल- अज्ञानी जीव राग-द्वेष के अधीन हो कर बहुत पाप कर्म का उपार्जन करते हैं ।
८६६
अज्ञानी जीव की प्रवृत्तियाँ तो अनेक होती हैं पर वे सभी कर्मोत्पादक होने से पूर्ववद्ध कर्मों का क्षय नही कर पाती । जबकि धीर पुरुषो की प्रवृत्तियाँ अकर्मोत्पादक होने से अपने पूर्ववद्ध कर्मों को क्षीण कर सकती हैं ।
८६७
पृथ्वी अप आदि जीवो के साथ दुर्व्यवहार करता हुआ बाल जीव पापकर्मों मे आसक्त होता है ।
८६८
[ अत ] पण्डित पुरुप बहुत प्रकार के जाति-पथो का विचार करके अपनी आत्मा के द्वारा सत्य का अन्वेषण करें, और सभी जीवो के प्रति मैत्री का आचरण करें ।
८६६
वाल जीव की ऐसी मान्यता है कि धन, पशु तथा स्वजन सम्बन्धी मेरा सरक्षण करेंगे । वे मेरे हैं तथा मैं उनका हूं किंतु इस प्रकार उसकी रक्षा नही होती ।
८७०
जिस प्रकार पुरानी व सूखी लकडियो को आग शीघ्र ही जला देती है, उसी प्रकार आत्म-निष्ठ तथा मोहरहित साधक कर्म रूपी काष्ठ को जला डालता है ।
PX