________________
७६१
देव भी तीन बातो की अभिलाषा रखते हैं— मनुष्य जीवन, आर्य-क्षेत्र मे जन्म और श्रेष्ठकुल की प्राप्ति ।
७६२
मनुष्य जन्म
चार प्रकार के फल
कुछ फल कच्चे होकर भी मधुर होते हैं । कुछ फल कच्चे होने पर भी पके की तरह अति मधुर होते हैं । कुछ फल पके होकर भी थोडे मधुर होते हैं और कुछ फल पके होने पर अतिमधुर होते हैं । फल के समान ही मनुष्य के भी चार प्रकार होते हैं— कुछ मनुष्य छोटी उम्र मे साधारण समझदार होते हैं, कुछ मनुष्य छोटी उम्र मे बडी उम्रवालो की तरह बुद्धिमान व दक्ष होते है । कुछ मनुष्य बडी उम्र मे भी कम समझदार होते हैं । कुछ मनुष्य वडी उम्र मे पूर्ण समझदार होते है ।
७६३
इस संसार मे प्राणियो के लिए चार अग परम दुर्लभ कहे हैंमनुष्यत्व, श्रुति ( धर्म श्रवण ) श्रद्धा और सयम मे पुरुषार्थ ।
७६४
ससार मे आत्माएँ क्रमश विकास को प्राप्त करते-करते मनुष्यभव को प्राप्त करती हैं |
७६५
मनुष्य जन्म मिलना अत्यन्त दुर्लभ है ।
७६६
चार प्रकार के मानवीय कर्म से आत्मा मनुष्य जन्म प्राप्त करता हैसहज सरलता, सहज विनम्रता, दयालुता और अमत्सरता ।
७६७
पूर्व सचित कर्मों के क्षय के लिए ही यह देह धारण करनी चाहिए ।