________________
( १५८ ) अप्सराये लग रही थी । विभिन्न तरह की महक से आज रानी सुप्रभा का रग महल सुरभित हो उठा था। ___मगत गान, मधुर वाद्य और पायलो की मीठी सुहावनी, झनझुन ने एक विचित्र ही वातावरण बना दिया था। विवाह सम्बन्धी सभी सामग्री को महिलाये सजाने लग रही थी।
रानी सुप्रभा तो आज उमग और आनन्द में सिमटी हुई नाच रही थी।