________________
( १९)
१० विद्यानुवादपूर्व, ११ कल्याणवादपूर्व, १२ प्राणानुवादपूर्व, १३ क्रियाविशालपूर्व, १४ लोकबिन्दुपूर्व ये चौदह पूर्व हैं।
सर्वसाधुके २८ मूलगुण । साधु उन्हें कहते हैं जिसमे नीचे लिखे हुए २८ मूलगुण हो, वे मुनि तपस्वी कहलाते हैं। उनके पास कुछ भी परिग्रह नहीं होता और न वे कोई आरम्भ करते हैं । वे सदा ज्ञान ध्यानमें लवलीन रहते हैं।
पञ्च महाव्रत । हिंसा अनुत तसकरी, अब्रह्म परिगह पाय ।
मन वच तनतें त्यागवो, पंच महाव्रत थाय ॥ १ अहिंसा महाव्रत, २ सत्य महाव्रत, ३ अचौर्य महाव्रत, ४ ब्रह्मचर्य महाव्रत, ५ परिग्रहत्याग महाव्रत ।
पञ्च समिति । ईर्या भाषा एषणा, पुनि क्षेपण आदान ।
प्रतिष्ठापनाजुत क्रिया, पाँचौं समिति विधान ।। १ ईर्ष्यासमिति ( आलस्य रहित चार हाथ आगे जमीन देखकर चलना), २ भाषासमिति (हितकारी प्रामाणिक मीठे वचन बोलना), ३ एषणासमिति (दिनमें एक वार शुद्ध निर्दोष आहार लेना ), ४ आदाननिक्षेपणसमिति (अपन पासके शास्त्र, पीछी, कमंडलु आदिको भूमि देखकर
१ हिंसा, झूठ, चोरी, मैथुन और परिग्रह इन पाँच पापार त्यागको अणुव्रत और सर्वदेश त्यागको महाव्रत कहते हैं । २० ४ मैथुन, कुशील।
इन पाँच पापों एक देश