________________
पुनर्जन्म
६७
पुष्टि करने के लिए लोग उसे पाटन ले गये । वहाँ उसने अपने घर का रास्ता बतलाया और घर भी पहचान कर बता दिया । और, उसकी जो-जो निशानियाँ बतायी वे भी सब मिलती गयीं । वहाँ उसके लडके का लड़का - मणिलाल नाम का था, उसे भी उसने पहचान लिया ।
इस प्रकार अनुभूति से भी पुनर्जन्म की बात को सबल समर्थन मिलता है । इसलिए, पुनर्जन्म के सिद्धान्त में कोई शका नहीं रखनी चाहिए ।