________________
"अस्सी नब्बे लाख होगी ?" उन्होने जवाव दिया ।
"अच्छा, इस नब्बे लाख की प्राबादी मे Millionaimes लखपति कितने होगे ?" मैने दूसरा प्रश्न पूछा।
यह प्रश्न सुनकर वे भाई-साहब उलझन मे फंस गये। फिर भी उन्होंने मेरे प्रश्न का जवाब तो दिया ही,
"A few hundreds-कुछ सौ होगे।" "ऐसा क्यो ?" मैने तीसरा प्रश्न पूछा ।
मेरे इस तीसरे प्रश्न का जवाव वे भाई-साहव न दे सके। कुछ देर तक चुप रहने के बाद उन्होने फिर से कहा।
"भला इस बात का आपके धर्म विषयक बात से क्या सम्बन्ध है ?" ___ "धर्म और धर्म का पालन करने वालो की संख्या, इन दोनो वातो के बीच जो सम्बन्ध रहता है, इतना ही सम्बन्ध इन दोनो वातो के बीच मे है । जो कार्य बहुत कठिन होता है, उसे करने की शक्ति थोडे से लोगो मे ही होती है। धर्म के विषय मे भी कुछ ऐसा ही हुआ है। जो काम आसान हो उसे पूरा करने के लिये अधिक लोग तैयार होगे । ठीक उसी तरह जिस धर्म का पालन करना आसान हो उस धर्म के अनुयायियो को संख्या आसानी से बढ सकती है, लेकिन जिस धर्म का पालन करना कठिन हो उस धर्म के लिये नये अनुयायियो का मिलना मुश्किल है । इसके विपरीत, अनुयायियो की संख्या बढने के वजाय, दिन प्रतिदिन कम होती रहती है। लेकिन