________________
जन प्रतिनिधि सम्मान समाराह वित्त मंत्री श्री राघवजी, उनके पीछे सतना के विधायक श्री शंकरलाल तिवारी, रामपुर के पूर्व विधायक श्री प्रभाकर सिंह,
अमरपाटन नगर पंचायत के अध्यक्ष श्री आजाद जैन और वरिष्ठ समाजसेवी
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांतीय पदाधिकारी श्री श्रीकृष्णजी माहेश्वरी दिखाई दे रहे हैं।
सर्वोदय विद्वत मगोष्ठी (04 09 04)
मंचासीन डॉ. के. एल. जैन (जबलपुर). रीवा वि. वि. के कुलपति डॉ. ए. डी. एन. बाजपेयी, श्री रतनलाल बैनाडा. श्री मूलचन्द लुहाडिया, डॉ. निहालचन्द जैन आदि
तीर्थंकर पार्श्वनाथ निर्वाण दिवस (22.08.04)
श्री सम्मेद शिखर जी की रचना करके सुवर्णभद्र कूट में प्रभु पार्श्वनाथ को विराजमान कर अभिषेक और पूजन की तैयारी। इस आयोजन में प्राप्त समस्त राशि को तीर्थक्षेत्र कमेटी को भेजी गई।
जन प्रतिनिधि सम्मान सभा