________________
बिहार स्थल नाम कोष
६४५
चौदहवाँ सर्ग
कमरि ग्राम - यह गाँव क्षत्रिय कुण्ड के निकट था, यह
निश्चित है ।
कोल्लाग - यह, सन्निवेश वाणिज्य ग्राम के समीप था ।
मोराक - यह ग्राम वैशाली के आस पास था ।
अस्थिक --- यह विदेह जनपद में स्थित था, इसके समीप वेगवती नदी बहती थी ।
वाचाला - यह नगर श्वेताम्बी के निकट था ।
सेयंविया (श्वेताम्बिका ) -- बौद्ध ग्रन्थों से ज्ञात होता है कि श्रावस्ती जाते समय श्वेताम्बिका बीच में आती थी । जैन सूत्रों के लेखों से भी श्वेताम्बी श्रावस्ती से पूर्वोत्तर में अवस्थित थी । श्राधुनिक उत्तर पश्चिम बिहार के मोतीहारी शहर से पूर्व लगभग ३५ मील पर अवस्थित सीतामढ़ी यह श्वेताम्बिका का ही अपभ्रंश नाम है, ऐसा अनुमान है ।
सुरभिपुर - विदेह से मगध जाते हुये मध्य में पड़ता था और गंगा के उत्तर तट पर स्थित था । संभव है यह विदेह भूमि की दक्षिणी सीमा का अन्तिम स्थान हो ।
थूणाक - यह सन्निवेश गंगा के दक्षिण तट पर था ।
पन्द्रहवाँ स
राजगृही आज कल 'राजगृह' 'राजगिर' नाम से पहिचाना जाता है, जिसके पास मोहागिरि पर्वतमाला के पाँच पर्वत हैं, जैन