________________
पंडित रमेशचन्द्रजी शास्त्री
जन्म स्थान एवं तिथि ग्राम खरिकन्ध, पो. अहारन, जिला आगरा, रेलवे स्टेशन अहारन, सन् 1910
पिता: श्री झण्डूलाल जी (दि. जैन पद्मावती पुरवाल)
शिक्षा : श्री गोपाल दि. जैन सिद्धान्त विद्यालय मोरैना एवं जम्बू विद्यालय सहारनपुर से शास्त्री एवं मैट्रिक परीक्षा ।
सामाजिक सेवा : श्री जिनेश्वर दिगम्बर जैन विद्यालय कुचामन सिटी (राज.) में अध्यापन कार्य किया। सन् 1931 से श्री शांतिनाथ दि. जैन विद्यालय सांभरलेक (राज.) में प्रधान अध्यापक रहे। आप उक्त संस्था के संस्थापक भी थे । एक पुस्तकालय की भी वहीं स्थापना की ।
आपकी धर्मपत्नी श्रीमती भूदेवी शिक्षित महिला थीं तथा वह भी सांभरलेक में प्रधानाध्यापिका रहीं ।
पं. रामस्वरूपजी शास्त्री
आपका जन्म वि.सं. 1961 में आगरा जिलान्तर्गत, तहसील एत्मादपुर, पो. अहारन, ग्राम जटौआ में हुआ था। आपके पिता श्री जसराम जी रुई के कुशल व्यापारी थे । माता श्रीमती सेवती देवी जी आपको तीन वर्ष की अल्पायु में छोड़कर चली गई थीं। आपके बड़े भाई स्व. पं. कुंजबिहारीलाल जी शास्त्री अच्छे कवि एवं विधि विशेषज्ञ थे ।
शिक्षा अध्ययन हेतु संवत् 1966 में हस्तिनापुर गुरुकुल गये । उस समय महात्मा भगवानदीन थे। जिनका वात्सल्य आपको मिला। आगे की शिक्षा महाविद्यालय मोरैना एवं इन्दौर में हुई और धर्म में शास्त्री तथा हाई स्कूल उत्तीर्ण किया ।
सामाजिक सेवा - अपना अध्ययन समाप्त कर जीविकोपार्जन हेतु आरोन
पद्मावतीपुरवाल दिगम्बर जैन जाति का उद्भव और विकास
122