________________
दो शब्द
आज दिन प्रतिदिन मासाहार का प्रचलन बढता जा रहा है। इसके कई कारण हैं। ___आज के नवयुवक मासाहार को आधुनिकता तथा प्रगतिवादी होने का चिन्ह समझते है, इसलिये वे बहुत तेजी से मासाहार की ओर बढ़ रहे हैं।
मासाहार देश, विदेश मे सभी स्थानो पर सहज ही मे उपलब्ध हो जाता है। घर से बाहर निकलकर एक शाकाहारी व्यक्ति, शुद्ध व पवित्र शाकाहार सुलभ न होने के कारण, कदाचित भूखा भी रह जाये, परन्तु मासाहारी व्यक्ति को कभी कोई कठिनाई नहीं होती।
हमारे शासको की ओर से भी, अन्न की कमी का कारण बताकर, मासाहार को विशेष प्रोत्साहन दिया जा रहा है, इसके लिये प्रचार किया जा रहा है तथा मास का उत्पादन बढाने के लिये करोड़ो रुपया व्यय किया जा रहा
- "सम्बन्धित अधिकारियो को खिलाने-पिलाने से काम निकाला जा सकता है," "क्लबो व होटलो मे जाने-आने से नये-नये मित्र बनाये जा सकते हैं तथा अपने व्यापार मे उन्नति की जा सकती है," ऐमे विचारो ने भी मासाहार को प्रोत्साहन दिया है।
"मासाहार शक्तिवर्द्धक व सुस्वादु है" यह तथा ऐसी