________________
किया गया है। इस पुस्तक को जैन व अजैन पत्रिकाओ तथा पाठको द्वारा बहुत सराहना होने, अतः पर्याप्त मांग होने के कारण, इसका पहला सस्करण बहुत जल्द समाप्त हो गया। अब हमारा इस पुस्तक का दूसरा सस्करण प्रकाशित करने का विचार है । जिन पाठको की इस विषय में रुचि हो वे हमे एक पोस्टकार्ड पर साफ व सुन्दर अक्षरो में, (हिन्दी अथवा अग्रेजी भाषा मे) अपना नाम व पूरा पता (पूरा नाम, मकान न०, मोहल्ले का नाम, नगर का नाम (नगर के नाम के नीचे लाइन लगा दे), पिन कोड म०, डाकखाने का नाम, जिले का नाम, प्रदेश का नाम) लिखकर भेज दे। प्रकाशित होने पर हम उनको यह पुस्तक निःशुल्क भेज देंगे।
प्रकाशक (प्रेम रेडियो एण्ड इलेक्ट्रिक मार्ट) महालक्ष्मी मार्केट, भगीरय पैलेस,
चादनी चौक, दिल्लो-६