________________
( १७ )
6
विशेष (विशिष्ट) हो जाता है और धीरे २ अनेक आकृतियोंके देखने और मिलाने जुलानेसे नई आकृतियां बना लेते और नई २ बातें निकाल सकते है | इस कारण ड्राइंग' बड़ा उपयोगी है । ड्राइंगका व्यवहारिक लाभ यह है कि इससे वस्तुओं में सौन्दर्य विदित करने और उनको क्रम देनेकी शक्ति बढ़ती है और हस्तलेख सुधरता है । ड्राइंग के सीखनेसे कुछ छात्र दफ्तरों में क्लार्क और नक्शे - नवीस ( लेखक वा चित्रकार) बन सकेंगे । एक प्रसिद्ध मनुष्यका लेख है, - " स्वेच्छालेख ( Free-hand Drawing ), आदर्शलेख ( Model Drawug ), ( Paspective Drawing ) सब स्कुलो में क्योंकि यह विषय शिक्षाके विचार से बहुमूल्य है अर्थात् यह हस्तचक्षुसाधन हैं और इसके सिवा ड्राइंग प्रत्येक शिल्पकार के लिए भी बड़ा उपयोगी है " ।
यथादृश्यचित्रालेख सिखाने चाहिये,
(ग) मानमिक शिक्षा के साथ २ शारीरिक शिक्षा भी होनी चाहिये । स्कूलों में शारीरिक शिक्षाके फैलानेके लिए बहुत कुछ किया जाता है । आधा घंटा प्रतिदिन ड्रिल और जिमनैटिक्स के लिए दिया जाता है और शिक्षाकी इस अतीव आवश्यक शाखा में छात्रोंकी उन्नति विदित करनेके लिए विशेष २ शिक्षक नियत है । प्रतिवर्ष व्यायाम और गंदवल्लाके खेल होते रहते हैं और इन खेलोंके कारण सरकारी, इमदादी (साहाय्यकारी) और निजकी पाठशालाओं में मित्रतापूर्वक स्पर्धा बढ़ती जाती है । इन खेलो में तुम्हें सदा निष्कपटतासे बर्तना चाहिये और सरलतापूर्वक यथाशक्ति औरोंसे बढ़नेका यत्न करना चाहिये और फिर यदि हम हार जाएं तो कुछ बात नहीं । हार जानेसे तुम्हें किसी प्रकार अपना जी नहीं छोड़ बैठना
2