________________
( 1 )
आठवां अधिकार - बच्चो के लिए ( बाल पोथी के माध्यम से )
प्र० १ - मै कौन हूं
उत्तर- मै जीव हैं । प्र० २- मुझमे क्या है उत्तर- मुझमे ज्ञान है । प्र० ३ - हम किसको सन्तान हैं ?
उत्तर- हम वीर प्रभु की सतान है । प्र० ४ - तुम्हे क्या पढना अच्छा लगता है ? उत्तर- हमे जिन सिद्धात पढना अच्छा लगता है ।
प्र० ५- तुम बड़े होकर क्या करोगे ?
उत्तर- हम बड़े होकर वीर विद्वान बनेगे । प्र० ६ - तुम जीव हो या शरीर ? उत्तर - मै जीव हैं
प्र० ७ - नान जीव मे होता है या शरीर में ? उत्तर - ज्ञान जीव मे होता है ।
प्र० ८-जीव और शरीर मे क्या अन्तर है ? उत्तर - ( १ ) जीव, जीव है. शरीर अजीव है ।
(२) जीव मे ज्ञान है, शरीर मे ज्ञान नही है । (३) जीव अपने ज्ञान से सबको जानता है, शरीर किमी को नही जानता है ।
प्र० ६ - जीव और शरीर एक है या भिन्न ? उत्तर - जीव और शरीर भिन्न हैं ।
प्र० १० - तुम किससे जानते हो ? उत्तर- मैं ज्ञान से जानता हूँ ।
प्र० ११ - इस आँख के बिना देखा जा सकता है उत्तर - हाँ, इस आँख के बिना देखा जा सकता है ।