________________
( १२६ ) प्रश्न ११८-अनादिअनन्त कौन सा भाव है ? उत्तर-पारिणामिक भाव है। प्रश्न ११६-सादिअनन्त कौन सा भाव है ? उत्तर-क्षायिक भाव है। प्रश्न १२०-अनादिसान्त कौन सा भाव है ? उत्तर-औदयिक भाव और क्षायोपशमिक भाव है। प्रश्न १२१-सादिसान्त कौन सा भाव है ? उत्तर-औपशमिक भाव है। प्रश्न १२२--द्रव्यलिंगी मुनि में कौन-कौन से भाव हैं ? उत्तर-औदयिक, पारिणामिक और क्षायोपशमिक भाव हैं । प्रश्न १२३-धर्मात्मा को कौन-कौन से भाव हो सकते हैं ? उत्तर-धर्मात्मा को पाँचो भाव हो सकते है ।
प्रश्न १२४-कुन्दकुन्द भगवान को वर्तमान में कौन-कौन से भाव हैं?
उत्तर-क्षायोपशमिक, औदयिक और पारिणामिक भाव है।
प्रश्न १२५-विदेहक्षेत्र के धर्मात्माओ को कौन-कौन से भाव हो सकते हैं ?
उत्तर-पांचो भाव हो सकते हैं।
प्रश्न १२६-पहले गुणस्थान मे होवें और १३-१४वें गुणस्थान में ना होवे ऐसा कौन सा भाव है ?
उत्तर-क्षायोपशमिक भाव है । __ प्रश्न १२७-पहले गुणस्थान मे भी होवे और १३-१४वें गुणस्थान मे भी होवे परन्तु सिद्ध में ना होवे, वह कौन सा भाव है ?
उत्तर-औदयिक भाव है।
प्रश्न १२८-पहले गुणस्थान मे भी ना हो और १२-१३-१४वें गुणस्थान मे भी न हो, ऐसा कौन सा भाव है ?
उत्तर-औपशमिक भाव है।