________________
(६०) प्रश्न (१९०)-छह द्रव्यों मे समानरुप से पाया जावे ऐसा तीसरा
प्रकार क्या है ? उत्तर-प्रत्येक द्रव्य अपने अपने गुणों और पर्यायों का मालिक
होता है । दूसरे द्रव्यों के गुणों और पर्यायों का मालिक नहीं होता है । यह छह द्रव्यों मे समान रुप से पाया
जानेवाला तीसरा प्रकार है। प्रश्न (१९१)--छहो द्रव्यों में समानरुप से पाया जावे ऐसा चौथा
प्रकार क्या है ? उत्तर- गुण द्रव्य के आश्रित रहते हैं, गण गण के आश्रित नहीं
होते यह छहो द्रव्यों में समान रुप से पाये जाने वाला
चौथा प्रकार है। प्रश्न (१९२)छहो द्रव्यों में समान रुप से पाया जावे ऐसा पाँचवाँ
प्रकार क्या है ? उत्तर --नित्य-अनित्यपना छहों द्रव्यों में समान रुप से पाया
जाने वाला पाँचवा प्रकार है। प्रश्न (१९३)-छहो द्रव्यों में समान रुप से पाया जानेवाला
ऐसा छठा प्रकार क्या है ? उत्तर- सामान्य और विशेषपना यह छहों द्रव्यों में समान रुप
से पाया जाने वाला छठा प्रकार है,
प्रश्न-(१६४)-छहो द्रव्यों में समान रूप से पाया जानेवाला
सातवाँ प्रकार क्या है ? उत्तर--स्याद्वाद अनेकान्तपना यह छह द्रव्यों में समान रुप
से पाया जाने वाला सातवाँ प्रकार है।