________________
( ८५ ) उत्तर-एक मात्र जीव द्रव्य चेतन है। प्रश्न (१५८ }- जीव को दो भेद रुप बांटो ? उत्तर-(१) संसारी और सिद्ध ।
(२) ज्ञानी और अज्ञानी ।
(३) केवलज्ञानी और (अल्पज्ञानी) प्रश्न (१५६।--ससारी कौन कौन हैं ? उत्तर-१४वें गुणस्थान तक ससारी हैं। प्रश्न (१६०)--सिद्ध कौन कौन हैं ? उत्तर-१४वें गुणस्थान से पार सब जीव सिद्ध कहलाते हैं । प्रश्न (१६१)-ज्ञानी कौन २ हैं ? उत्तर- 'सम्यग्दृष्टि सो ज्ञानी', इस अपेक्षा चौथे गुणस्थान से
सिद्ध दशा तक सब ज्ञानी है।
प्रश्न (१६२)--अज्ञानी कौन कौन हैं ? उत्तर-निगोद से लगाकर तीसरे गुण स्थान तक चारों गति
के जीव अज्ञानी हैं क्योंकि मिथ्यादृष्टि सो अज्ञानी' । प्रश्न (१६३)-केवल ज्ञानी सो ज्ञानी कौन कौन जीव हैं ? उत्तर-१३, १४३, सिद्ध दशा वाले केवलज्ञानीजीव हैं ? प्रश्न (१६४)-प्रज्ञानी (अल्पज्ञानी) कौन कौन हैं ? उत्तर- 'अल्प ज्ञानी सो अज्ञानी' और केवलज्ञानी सो ज्ञानी
इस अपेक्षा निगोद से लगाकर १२वे गुणस्थान तक गणधरादि सब अज्ञानी (अल्पज्ञानी) हैं।