________________
(७७ ) उत्तर-बिल्कुल नही ! क्योंकि :
(१) घड़े में बेर गेरे गये है और निकाले जा सकते हैं, जबकि द्रव्य मे गुण गेरे और निकाले नही जा सकते हैं। (२) बेर घड़े के सम्पूर्ण भागों मे नहीं हैं जबकि गुण द्रव्य के सम्पूर्ण भागों में हैं। (३) बेर घड़े की सम्पूर्ण अवस्थानों में नहीं है जबकि गुण द्रव्य की सम्पूर्ण अवस्थाओं में है। (४) घडा फूट जावे तो घड़े मे से बेर निकल सकते हैं
जबकि गुण द्रव्य से कभी निकल नही सकते हैं। प्रश्न (१०५)-क्या जैसे एक थैली मे सौ रुपयों के पैसे भरे हैं
उसी प्रकार द्रव्य मे गुण हैं ? उत्तर-बिल्कुल नहीं। क्योंकि (१, २, ३, ४-उत्तर १०४
के अनुसार) प्रश्न (१०६)-क्या जैसे एक बोरी में नमक, मिच, हल्दी
आदि भरकर मुह बद कर दिया ; उसी प्रकार द्रव्य में __गुण हैं ? उत्तर-बिल्कुल नहीं; क्योंकि-(उत्तर १०४ के अनुसार) प्रश्न (१०७)-क्या जैसे एक बोरी में गेहूं भर कर मुह बंद कर
दिया, उसी प्रकार द्रव्य में गुण हैं ? उत्तर-बिल्कुल नहीं; क्योंकि (उत्तर १०४ के अनुसार) प्रश्न (१०८)-क्या जैसे पुद्गल में स्पर्शादि गुण हैं ; उसी प्रकार
द्रव्य में गुण है ? उत्तर-हाँ ऐसे ही हैं क्योंकि