________________
( ५८ )
भगवान आत्मा' का श्रद्धानादि करने से ही भूतकाल में मोक्ष को प्राप्त हुये हैं ।
प्रश्न (४३) -- विदेह क्षेत्र से जो प्राजकल मोक्ष जा रहे हैं वे किस उपाय से ?
उत्तर - मैं, अनन्त गुणों का अभेद पिण्ड भूतार्थ स्वभावी भगवान आत्मा' का श्रद्धानादि करने से ही विदेह क्षेत्र से आजकल मोक्ष जा रहे हैं ।
प्रश्न ( ४४ ) -- भविष्य में जो जीव मोक्ष जावेगे वह किस उपाय से ?
उत्तर - मैं अनन्त गुणों का अभेद पिण्ड भूतार्थ स्वभावी भगवान श्रात्मा का श्रद्धानादि करने से ही भविष्य में मोक्ष जावेगे । प्रश्न ( ४५ ) -- क्या तीन काल तीन लोक में मोक्ष का एक ही उपाय है ?
उत्तर
- हाँ भाई, तीन काल तीन लोक में मोक्ष का एक ही उपाय है क्योंकि तीन काल तीन लोक में परमार्थ का एक ही पन्थ है दूसरा नही ।
प्रश्न ( ४६ ) - तीन काल तीन लोक में मोक्ष का एक ही उपाय है ऐसा कही शास्त्रों में आया है ?
उत्तर - चारों अनुयोगों के सब शास्त्रों में आया है ।
(१) सम्यग्दर्शनज्ञानचारित्राणिमोक्ष मार्गः " ( तत्त्वार्थ सूत्र पहला अध्याय प्रथम सूत्र ) (२) प्रवचनसार गा. ८२-१९६ - २४२ में लिखा है कि "निर्वाण का अन्य कोई मार्ग नही है "