________________
पाठ ३
द्रव्य
प्रश्न (१)-द्रव्य किसे कहते है ? उत्तर-गुणों के समूह को द्रव्य कहते हैं। प्रश्न (२)--गुणों के समूह को क्या कहते हैं ? उत्तर-द्रव्य कहते हैं। प्रश्न (३)--क्या गुणों के समूह को विश्व कहते हैं ? उत्तर – नही, गुणों के समूह को द्रव्य कहते हैं, विश्व नहीं ? प्रश्न (४)--गुणो का समूह कौन है ? उत्तर-द्रव्य है।
प्रश्न (५ --गुणों का समूह कौनसा द्रव्य है ? उत्तर-प्रत्येक द्रव्य गुणों का समूह है।
प्रश्न (६)--प्रत्येक द्रव्य अर्थात् क्या ? उत्तर -(१) जीव अनन्त, (२) पुद्गल अनन्तानन्त, (३) धर्म,
अधर्म, आकाश एकेक (४) काल लोक प्रमाण असंख्यात __यह सब गुणों के समूह हैं। प्रश्न (७)--लोग द्रव्य किसे कहते हैं ? उत्तर- रुपया, सोना, चान्दी आदि को लोग द्रव्य कहते हैं । प्रश्न (८)-क्या रुपया सोना चान्दी मादि द्रव्य नहीं हैं ?