________________
( ४७ )
ज्ञान भी है इसलिए शुद्ध जीव को 'सारपना' घटता है । प्रश्न ( १३० ) - विश्व को जानने वालों को किस किस नाम से कहा जाता है ?
- (१) जिन, (२) जिनवर,
उत्तर
प्रश्न (१३१) - जिन किसे कहते हैं ?
(३) जिनवरवृषभ
उत्तर-
- मिथ्यात्व और रागादि को जीतने वाले ४-५-६ वें गुणस्थानी ज्ञानियों को जिन कहते हैं।
प्रश्न ( १३२ ) - जिनवर किसे कहते हैं ?
उत्तर - जो 'जिनो' में श्रेष्ठ होते हैं वे जिनवर | श्री गणधर देव भी जिनवर हैं ।
प्रश्न (१३३) -- जिनवरवृषभ किसे कहते हैं ?
उत्तर - जो जिनवरों में भी श्रेष्ठ होते हैं उन्हें जिनवरवृषभ कहते हैं । प्रत्येक तीर्थकर भगवान को भाव अपेक्षा सेजनवरवृषभ कहते हैं ।
प्रश्न (१३४)- क्या द्रव्यलिंगी मुनि को ११ अग ९ पूर्व का ज्ञान होने पर वह विश्व को नहीं जानता ?
उत्तर - बिल्कुल नही जानता है ।
प्रश्न ( १३५ ) -- द्रव्यलिंगी मुनि ११ होने पर भी विश्व को कहाँ लिखा है ?
ग ६ पूर्व का ज्ञान नही जानता है यह