________________
प्रश्न (२२१)-किताब उठाई' इसका कर्ता कौन है, और कौन
नहीं है ? . उत्तर-प्राहारवर्गणा है कोई जीव या और कोई वर्गणा नहीं है प्रश्न २२२)-'पानी खेंचा' उसका कर्ता कौन हैं और कौन
नहीं है ? उत्तर-ग्राहारवर्गणा की क्रियावती शक्ति है, जीव, डोल,
___ रस्मी और अन्य वर्गणा नहीं है। प्रश्न (२२३ -लालटेन बाली, उसका कर्ता कौन है और
कौन नहीं है? उत्तर - आहारवर्गणा का रग गुण है बाई, माचीस और
__ अन्य वर्गणा का नही है। प्रश्न (२२४)-चश्मे का कर्ता कौन है और कौन नहीं है ? उत्तर प्राहारवगंणा है. जीव और दूसरी वर्गणा नहीं है। प्रश्न (२२५)-पेड़े का कर्ता कौन है. और कौन नहीं है ? उत्तर -आहारवर्गणा है, हलवाई और दूसरी वर्गणा नहीं है। प्रश्न २२६१-मोटर का कर्ता कौन है. और कौन नहीं है ? उत्तर-प्राहारवर्गणा है, मशीन, कारीगर, सेठ और दूसरी
वर्गणा नहीं है। प्रश्न (२२७)- रेल का कर्ता कौन है और कौन नहीं है ? उत्तर-आहारवर्गणा है, कारखाना, सेठ और दूसरी वर्गणा
नहीं है। प्रश्न (२२८)-अणुबम्ब का कर्ता कौन है और कौन नही है ? उत्तर-माहारवर्गणा है. कोई जीव या दूसरी वर्गणा नहीं
प्रश्न (२२६)-जहाज का कर्ता कौन है, और कौन नहीं है ?