________________
(१४०)
प्रश्न ( ६० ) - गोल रसगुल्ला क्या है ?
उत्तर--प्राहार वर्गणा के प्रदेशत्व गुण की विभावव्यंजन पर्याय है
प्रश्न ( ६१ ) - मीठा रसगुल्ला क्या है ?
उत्तर - श्राहार वर्गणा के रस गुण की विभावअर्थ पर्याय है ।
प्रश्न ( १२ ) - भावश्रुतज्ञान क्या है ?
उत्तर - जीव द्रव्य के ज्ञान गुण की स्वभाव अर्थ पर्याय है ।
प्रश्न ( ६३ ) - बुखार क्या है ?
उत्तर - प्रहारवर्गणा के स्पर्श गुण की विभावर्थ पर्याय है ।
प्रश्न ( ६४ ) - भारी क्या है ?
उत्तर - - श्राहारवर्गणा के स्पर्श गुण की विभावर्थ पर्याय है ।
प्रश्न ( ५ ) - यथाख्यात चारित्र क्या है ?
उत्तर - जीव के चारित्र गुण की स्वभावप्रर्थ पर्याय है ।
प्रश्न ( ६ ) - सकल चारित्र क्या है ?
उत्तर - जीव द्रव्य के चारित्र गुण की स्वभावअर्थ पर्याय है ।
प्रश्न ( ६७ ) - देश चारित्र क्या है ?
उत्तर - जीव द्रव्य के चारित्र गुण की एकदेश स्वभाव अर्थ पर्याय है ।
प्रश्न ( ६८ ) - अनन्तानुबंधी के प्रभाव रुप स्वरुपाचरण चारित्र क्या है ?
उत्तर - जीव द्रव्य के चारित्र गुण की एकदेश स्वभाव अर्थ पर्याय है ।