________________
(१३७) होता है ? उत्तर-परमाणुषों में स्वभावव्यंजन पर्याय में समानता होती
है और स्वभावअर्थ पर्यायों में अन्तर होता है। प्रश्न (६५)--सब अर्थपर्याय शुद्ध हो फिर व्यंजन पर्याय
शुद्ध हो, ऐसा किन-किन द्रव्यों में होता है ? उत्तर - मात्र जीव द्रव्य में होता है औरों में नहीं होता है। प्रश्न (६६)--सादिसाँत स्वभावव्यंजन पर्याय और स्वभाव
अर्थ पर्याय किस द्रव्य में एक साथ होती है ? उत्तर-पुद्गल परमाणु में ही होती है। प्रश्न (६७)--अनादिअनन्त स्वभावव्यंजन पर्याय और स्वभाव
अर्थ पर्याय एक साथ किस किस द्रव्य में होती है ? उत्तर- धर्म, अधर्म, आकाश और काल में अनादिमनन्त
दोनों स्वभाव पर्याये ही होती है। प्रश्न (६८)-केवल ज्ञान क्या है ? उत्तर - जीव द्रव्य के ज्ञान गुण की स्वभाव अर्थ पर्याय है। प्रश्न (६९)--मिथ्यात्व क्या है ? उत्तर-जीव द्रव्य के श्रद्धा गुण की विभावअर्थ पर्याय है। प्रश्न (७०)--यथाख्यात चारित्र क्या है ? उत्तर-जीव द्रव्य के चारित्र गुण की स्वभावअर्थ पर्याय है। प्रश्न (७१)--कम्पन क्या है ? उत्तर-जीव द्रव्य के योग गुण की विभावमर्थ पर्याय है।