________________
( 20 )
उत्तर - जो द्रव्य गुण पर्याय वाला है वही द्रव्य उत्पादव्यव्ययुक्त है। तथा वही द्रव्य प्रखण्ड सत् अनिर्वचनीय
है ।
प्रश्न (२११) स्वत: सिद्ध किसे कहते हैं ?
,
उत्तर - वस्तु पर से सिद्ध नहीं है इश्वरादि की बनाई हुई नहीं है स्वतः स्वभाव से स्वयंसिद्ध है । यह तात्पर्य स्वतः सिद्धसे है
1
प्रश्न ( २१२ ) -- अनादि अनन्त किसे कहते हैं ?
उत्तर - वस्तु क्षणिक नहीं है । सत् की उत्पत्ति नहीं है ।
न सत् का नाश होता है वह अनादि से है और अनन्त
काल रहेगा यह तात्पर्य अनादिश्रनन्त से है ।
प्रश्न ( २१३ ) -- स्वसहाय किसे कहते हैं ?
उत्तर- (१) पदार्थ अन्य पदार्थों से नहीं है । निमित्त या अन्य पदार्थों से न टिकता है और न परिणमन करता है ।
(२) अनादिअनन्त स्वभाव या विभाव, या शुद्धरूप स्वयं अपने परिणमन के कारण परिणमता है । (३) कभी किसी पदार्थ का अंश न स्वयं अपने में लेता हैं और न अपना कोई प्रश दूसरे को देता हैयह तात्पर्य स्वसहाय से है ।
प्रश्न (२१४) -- अनादिअनन्त भौर स्वसहाय में क्या अन्तर है ? उत्तर - अनादिअनन्त में उत्पत्ति और नाश से रहित बताना है और स्वसहाय में उसकी स्वतन्त्र स्थिति तथा रवतंत्र