________________
2
-
..
कार्याणि को कमिटीकारण और उत्तर दी।
( ८० ) उत्तर–प्रश्न ३६ के अनुसार उत्तर दो।
प्रश्न ३६-डंडा कारण और घड़ा कार्य कारणानुविधायोनि कार्याणि को कब माना और कब नहीं माना?
उत्तर-प्रश्न ३६ के अनुसार उत्तर दो।
प्रश्न ४०-हाथ कारण और घड़ा कार्य। कारणानुविधायोनि कार्याणि को कब माना और कब नही माना?
उत्तर–प्रश्न ३६ के अनुसार उत्तर दो।
प्रश्न ४१-मिट्टींकारण और घड़ा कार्य । कारणानुविधायोनि कार्याणि को कब माना और कब नहीं माना?
उत्तर-अनन्तर पूर्व क्षणवर्ती पर्याय पिण्ड क्षणिक उपादान कारण का अभाव करके उस समय पर्याय की योग्यता क्षणिक उपादान कारण से घडा (कार्य) हुआ है तो कारणानुविधायीनि कार्याणि को माना । और मिट्टी से घड़ा बना है तो कारणानुविधायीनि कार्याणि को नहीं माना।
प्रश्न ४२-अनन्तर पूर्व क्षणवर्ती पर्याय पिण्ड क्षणिक उपादान कारण और घड़ा कार्य । कारणानुविधायोनि कार्याणि को कब माना और कब नही माना।
उत्तर-घडा-उस समय पर्याय की योग्यता क्षणिक उपादानकारण से बना है तो कारणानुविधायीनि कार्याणि को माना। और अनन्तर पूर्व क्षणवर्ती पर्याय पिण्ड क्षणिक उपादानकारण से बना है तो कारणानुविधायीनि कार्याणि को नहीं माना।
प्रश्न ४३-बाई ने चकला, वेलन, तवा, हाथ आदि से रोटी बनाई-इस वाक्य मे से रोटी पर उपादान-उपादेय समझाइये ?
उत्तर-प्रश्न १८ से ४२ तक के अनुसार उत्तर दो।
प्रश्न ४४–मै मुंह से बोला । इस वाक्य मे "बोला" पर उपादान-उपादेय समझाइये ?
उतर-प्रश्न १८ से ४२ तक के अनुसार उत्तर दो।