________________ पाठ 16 छः द्रत्य, विश्व, छः सामान्य गुणों, चार अभावों पर मिले जुले प्रश्नोत्तर प्र. 1. द्रव्य गुण पर्याय किस अपेक्षा समान है और किस अपेक्षा समान नहीं है। उ. क्षेत्र से समान है और भाव से समान नहीं है। प्र. 2. द्रव्य गुण पर्याय में, काल अपेक्षा समान कौन है और कौन नहीं काल अपेक्षा द्रव्य गुण समान है / पर्याय एक समय की होने से समान नहीं है। प्र० 3. द्रव्य गुण पर्यायों में संख्या अपेक्षा समान कौन हैं ? उ० गुण और पर्याय संख्या में समान हैं / प्र. 4. गुणों के समूह को द्रव्य कहते हैं इसमें लक्षण क्या और लक्ष्य क्या ? उ० गुणों का समूह लक्षण है और द्रव्य लक्ष्य है / प्र. 5. द्रव्य में निरन्तर पर्याय होने का क्या कारण है ?