________________ (160 ) (3) किताब, हाथ, पैन तीनों पुद्गल की वर्तमान पर्याय है / प्रन्योन्याभाव है / (4) अग्नि, पानी, पतीला तीनों पुद्गल की वर्तमान पर्याय है। अन्योन्याभाव है / (5) हाथ, स्टूल, औजार तीनों पुद्गल की वर्तमान पर्याय है। अन्योन्याभाव है। प्र. 14. अन्योन्याभाव कितने द्रव्यों में लागू होता है ? उ० परस्पर पुद्गल द्रव्यों की वर्तमान पर्यायों मे ही लागू होता है / और द्रव्यों में नहीं लगता है / प्र० 15. एक द्रव्य का दूसरे द्रव्य में अभाव सो अत्यंताभाव है सो कैसे है ? उ० (1) जैसे मेरी आत्मा का बाकी सब द्रव्यों में प्रभाव अत्यंताभाव (2) कुम्हार और घड़े में अत्यंताभाव है / प्र. 16 अत्यन्ताभाव कितने द्रव्यों में लगता है ? उ० छहो द्रव्यों में लगता है / प्र. 17. चारों प्रभाव किस किस द्रव्य में लागू हो सकते हैं ? उ० पुद्गल में चारों अभाव लग सकते हैं। बाकी द्रव्यों में तीन लगते हैं। प्र० 18. जीव धर्म अधर्म प्राकाश और काल में कौनसा अभाव नहीं लगता है ? अन्योन्याभाव नहीं लगता क्योंकि अन्योन्याभाव मात्र पुद्गल को पर्यायों में ही लगता हैं / उ०