________________
जैन-शिलालेख-संग्रह
[१४.
२५७२४८ उखलद (परभणी, महाराष्ट्र) सं० १६(५)१ = सन् १५९५, संस्कृत-नागरी ये लेख जिनमूर्तियो के पादपीठों पर है । पहले में मूलसंघ के वादिभूषण भट्टारक का नाम अकित है । दूसरे मे स० १६(५)१ में वादिभूषण के उपदेश से लखमा की पत्नी लखमादे द्वारा पार्श्वनाथ मूर्ति की स्थापना का उल्लेख है।
रि० इ० ए० १९५८-५९ शि० ऋ० बी० २६४, २५८
२४९ सोनागिरि ( दतिया, मध्य प्रदेश)
लिपि १६वीं सदी की, संस्कृत-नागरी यहां के मन्दिर नं० १३ की एक मूर्ति के पादपीठ पर यह लेख है। इस मे कुंदकुंदान्वय तथा भुमनलाल ये नाम अंकित है।
रि० ३० ए० १९६३-६४ शि० ऋ० बी १३९
२५० खंडेला ( सीकर, राजस्थान ) सं० ११(६) १ = सन् १६०५, संस्कृत-नागरी इस लेख में मार्गशिर व० ५ गुरुवार स० १६(६)१ के दिन शान्ति. नाथ मन्दिर के निर्माण का वर्णन है।
रि० इ० ए० १९५९-६० शि० ऋ० बी ५९०