SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 247
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ २४२ } जैन दर्शन के मौलिक तत्व ६- जीव में अजीब संज्ञा । ७ --- असाधु में साधु संज्ञा । साधु में असा संज्ञा । --अमुक्त में मुक्त संज्ञा । E १० मुक्त में अमुक्त संज्ञा । इसी प्रकार सम्यक तत्व श्रद्धा के भी दस रूप बनते हैं :-- - अधर्म में अधर्म संज्ञा । १. २ - धर्म में धर्म संज्ञा । ३ --- श्रमार्ग में श्रमार्ग संज्ञा । ४ - मार्ग में गार्ग संज्ञा । ५- अजीब में अजीब संज्ञा । ६ - जीव में जीव संज्ञा ७ - असाधु में असाधु संज्ञा । ८- साधु में साधु संज्ञा । ६-अमुक्त में श्रमुक्त संज्ञा । १० - मुक्त में मुक्त संज्ञा । जीव-जीव की यथार्थं यह साधक, साधना और साध्य का विवेक है। श्रद्धा के बिना साध्य की जिज्ञासा ही नहीं होती । श्रात्मवादी ही परमात्मा बनने का प्रयत्न करेगा, अनात्मवादी नहीं । इस दृष्टि से जीव अजीव का संज्ञान साध्य के आधार का विवेक है । साधु साधु का संज्ञान साधक की दशा का विवेक है। धर्म, अधर्म, मार्ग, अमार्ग का संज्ञान साधना का विवेक है । मुक्त, मुक्त का संज्ञान साध्य असाध्य का विवेक है। ज्ञान और सम्यग् दर्शन का मैद . • सम्यग - दर्शन तत्त्वचि है और सम्यग - ज्ञान उसका कारण है । पदार्थविज्ञान तत्व-रुचि के बिना भी हो सकता है, मोह-दशा में हो सकता है, किन्तु तत्त्व- रुचि मोह-परमाणुओं की तीव्र परिपाक दशा में नहीं होतीं । " तत्त्व रुचि का अर्थ है श्रात्माभिमुखता, श्रात्म-विनिश्चय अथवा श्रात्मविनिश्चय का प्रयोजक पदार्थ विज्ञान |
SR No.010093
Book TitleJain Darshan ke Maulik Tattva
Original Sutra AuthorN/A
AuthorNathmalmuni, Chhaganlal Shastri
PublisherMotilal Bengani Charitable Trust Calcutta
Publication Year1990
Total Pages543
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size15 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy