________________
१३८
* जेल में मेरा जैनाभ्यास *
[द्वितीय
२-दाता उदार हो, दानकी चीजें मौजूद हों, याचनामें कुशलता हो तो भी जिस कर्मके उदयसे लाभ न हो सके, वह 'लाभान्तराय कर्म' कहलाता है। यह याचना करनेवालेके वास्ते हैं।
३-भोगके सामान मौजूद हों, वैराग्य न हो, तो भी जिस कर्मके उदयसे जीव भोग्य चीजोंको नभोगसके, वह 'भोगान्तराय कर्म' कहलाता है।
४-उपभोगकी सामग्री मौजूद हो, विरति-रहित हो, तथापि जिस कर्मके उदयसे जीव उपभोग्य पदार्थोका उपभोग न ले सके, वह 'उपभोगान्तराय कर्म' कहलाता है।
५-वीर्यका अर्थ है सामर्थ्य । बलवान हो, रोग-रहित हो, युवा हो तथापि जिस कर्मके उदयसे जीव एक तृणको भी टेढ़ा न कर सके, उसे 'वीर्यान्तराय कर्म' कहते हैं।
वीर्यान्तराय कर्मके अवान्तर तीन भेद हैं:
बाल-वीर्यान्तराय, पण्डित-वीर्यान्तराय और बाल-पण्डित -वीर्यान्तराय।
बन्ध बन्ध किसे कहते हैं ? जीव कषायवश होकर कर्म-पुद्गलोंको ग्रहण करे तथा आत्माके प्रदेश और कर्म के पुद्गल एक साथ मिलें, जैसे-दूध और पानी तथा लोहेका गोला अग्निके पुद्गलोंके साथ सारभूत . हो जाता है, उसे 'बन्ध' कहते हैं।